दरभंगा: कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन में गरीबों को भोजन और राशन की मदद करने कई संस्थाएं आ रही हैं. वहीं इसके संक्रमण को रोकने के लिए जरुरी मास्क व सैनिटाइजर गरीबों तक नहीं पहुंच रही है. इसी बीच छात्र संगठन मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने मंगलवार को गरीबों के बीच मास्क व सैनिटाइजर बांटने का अभियान शुरु किया है.
दरभंगा: मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने गरीबों के बीच मास्क और सेनेटाइजर का किया वितरण - students union
एमएसयू पिछले 20 दिनों से वार्ड संख्या 15, 16 और 17 के गरीब लोगों को भोजन और राशन उपलब्ध करवा रहे हैं. इसमें मास्क, साबुन और सैनिटाइजर को भी जोड़ा गया है क्योंकि गरीब लोगों तक ये चीजों नहीं पहुंच पाती है.
एमएसयू के ललित नारायण मिथिला विवि अध्यक्ष अमन सक्सेना ने बताया कि हमनें वाट्सएप्प पर कोरोना फाइटर्स ग्रुप बनाया है. उसके माध्यम से लोगों को जोड़ कर सहायता मांग रहे हैं. उन्होंने बताया कि एमएसयू पिछले 20 दिनों से वार्ड संख्या 15, 16 और 17 के गरीब लोगों को भोजन और राशन उपलब्ध करवा रहे हैं. इसमें मास्क, साबुन और सैनिटाइजर को भी जोड़ा गया है क्योंकि गरीब लोगों तक ये चीजों नहीं पहुंच पाती है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट में जितना जरूरी भोजन है उतना ही जरूरी मास्क और सैनिटाइजर जैसी चीजें भी हैं. इसलिए वे लोग इन्हें भी बांट रहे हैं.
गरीबों की पहुंच से बाहर जरुरी चीजें
बता दें कि जिले में आज भी मास्क और सैनिटाइजर गरीबों की पहुंच से बाहर है. यहां एक मास्क की कीमत 40-50 रुपये तो सैनिटाइजर की कीमत 100 से 200 रुपये तक है. ये चीजें संक्रमण रोकने के लिए सबसे जरुरी हैं. जिला प्रशासन की ओर से गरीबों को भोजन तो उपलब्ध करा दिया जाता है लेकिन मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है.