दरभंगा: दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के बागमती नदी पर बने 16 नंबर पुल पर बाढ़ के पानी के बहाव के कारण रेलवे ने 3 बजे से सभी ट्रेनों के परिचालन को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है. जिससे स्थानीय लोगों को समस्तीपुर और दरभंगा आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं, स्थानीय लोग अपनी जान को हथेली पर रखकर इस मुंडा पुल को पार कर रहे हैं.
बढ़ते जलस्तर के कारण दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड बंद, कई के रूट में हुए बदलाव - Jaynagar Patna Intercity
दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड बंद हो जाने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. वहीं, हायाघाट दरभंगा मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का संपर्क पहले ही भंग हो चुका है.
दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड बंद
दरअसल, दरभंगा में अबतक 13 प्रखंड के 3 लाख 50 हजार परिवार इस बाढ़ से प्रभावित हैं. ऐसे में दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड बंद हो जाने से इन क्षेत्रों के लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. क्योंकि हायाघाट-दरभंगा मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का संपर्क पहले ही भंग हो चुका है. ऐसे में रेल परिचालन के बंद हो जाने से उनके सामने एक नई मुश्किल खड़ी हो गई है.
लोगों की बढ़ी मुश्किलें
स्थानीय लोग इस रेल परिचालन के बंद हो जाने से काफी परेशान है. वहीं, लोग अपनी जान जोखिम में डालकर किसी तरह पुल को पार कर रहे हैं. इस मामले को लेकर ना तो रेल प्रशासन की तरफ से कोई अधिकारी आया है और न ही जिला प्रशासन की तरफ से कोई पहल की जा रही है.