दरभंगा: लोकतंत्र का जुनून लोगों के सर चढ़कर बोला रहा है. जिले के पंचोभ पंचायत के महनौली में राधेश्याम सिंह के पिता के चिता की आग बुझी भी नहीं थी. लेकिन अपना मत देने के लिए वो मतदान केंद्र पर पहुंचे. राधेश्याम सिंह का कहना है कि 5 साल में एक बार वोट डालने का अवसर मिलता है. अपनी मनपसंद सरकार बनाने के लिए मतदान करना आवश्यक है.
गौरतलब है कि राधेश्याम सिंह के पिता का देहांत हो गया. फिर भी उन्होंने मतदान करना जरूरी समझा और पिता के चिता को आग देकर गले में उतरी लिए मतदान केंद्र पर पहुंच गए. जहां उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया ईटीवी भारत से बात करते हुए राधेश्याम सिंह ने बताया कि पहले मतदान फिर कोई काम यह मौका 5 साल में एक बार आता है अपने मनपसंद सरकार बनाने के लिए चाहे कितनी भी मुसीबत का पहाड़ क्यों न टूट पड़े अपने मत का प्रयोग अवश्य करें.