बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, कई बड़ी हस्ती होंगे शामिल - मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल

फेस्टिवल में मैथिली की चर्चित लघु फिल्में गोरकी, फेर हेतै भोर, एमबीए कनिया, सीए वर और कवि कल्पना आदि लघु फिल्में दिखाई जाएंगी. इसके अलावा कवि गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा.

मैथिली फिल्म अकादमी दरभंगा

By

Published : Sep 6, 2019, 12:45 PM IST

दरभंगा: मैथिली भाषा में लघु फिल्मों की शुरुआत के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दरभंगा में मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. मैथिली फिल्म अकादमी दरभंगा की ओर से यह सात और आठ सितंबर को शहर के एमएलएसएम कॉलेज में आयोजित होगा. मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल में देशभर के कई मैथिली कवि, लेखक, कलाकार और फिल्मकार शामिल होंगे.

मैथिली फिल्म अकादमी दरभंगा

कवि गोष्ठी का भी होगा आयोजन
अकादमी के संयोजक शशि मोहन भारद्वाज ने बताया कि फेस्टिवल का उद्घाटन बिहार के डीजी होमगार्ड आरके मिश्र करेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहेंगे. फेस्टिवल में मैथिली की चर्चित लघु फिल्में गोरकी, फेर हेतै भोर, एमबीए कनिया, सीए वर और कवि कल्पना आदि लघु फिल्में दिखाई जाएंगी. इसके अलावा कवि गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा.

सात सितंबर से मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल

मैथिली लेखक और फिल्म निर्माता करेंगे शिरकत
अकादमी संयोजक भारद्वाज ने बताया कि फेस्टिवल के दूसरे दिन मैथिली लघु फिल्म निर्माण, संभावना और साहित्य विषय-वस्तु पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. इसमें देश के कई हिस्सों से मैथिली लेखक और फिल्म निर्माता शिरकत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details