बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मनाई महाराणा प्रताप की 423 वीं पुण्यतिथि - क्षत्रिय महासभा

टाउन हॉल में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने महाराणा प्रताप की 423 वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर स्थनीय नेताओं ने क्षत्रियों को एकजुट होने और महिलाओं को भी इस संगठन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.

Darbhanga
Darbhanga

By

Published : Jan 24, 2020, 11:25 PM IST

दरभंगा: जिले के टाउन हॉल में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से महाराणा प्रताप की 423वीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, जिला महामंत्री आलोक रंजन और जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर कई स्थानीय नेता मौजूद रहे.

महाराणा प्रताप की 423 वीं पुण्यतिथि

क्षत्रियों से एकजुट होने की अपील
कार्यक्रम के अवसर पर वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के शौर्य गाथा का वर्णन करते हुए कहा कि हम सभी लोग महाराणा प्रताप के वंशज है. उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज आने वाले समय में उनके गाथा को जीवंत रखने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे. इस अवसर पर मौजूद लोगों ने पूरे प्रदेश को एक शिक्षित और सुदृढ़ समाज देने का संकल्प लिया. इस मौके पर स्थनीय नेता ने क्षत्रियों को एकजुट होने और महिलाओं को भी इस संगठन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.

महाराणा प्रताप की 423 वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन

विचारों को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश
नवनीत कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रिय महासभा की ओर से महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के अंदर संदेश देने के लिए हर साल दरभंगा क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप का पुण्यतिथि मनाने का काम करती है. वहीं, इस माध्यम से लोगों के बीच महाराणा प्रताप के विचारों को पहुंचाने की कोशिश की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details