दरभंगा: जिले के टाउन हॉल में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से महाराणा प्रताप की 423वीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, जिला महामंत्री आलोक रंजन और जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर कई स्थानीय नेता मौजूद रहे.
दरभंगा: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मनाई महाराणा प्रताप की 423 वीं पुण्यतिथि - क्षत्रिय महासभा
टाउन हॉल में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने महाराणा प्रताप की 423 वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर स्थनीय नेताओं ने क्षत्रियों को एकजुट होने और महिलाओं को भी इस संगठन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
क्षत्रियों से एकजुट होने की अपील
कार्यक्रम के अवसर पर वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के शौर्य गाथा का वर्णन करते हुए कहा कि हम सभी लोग महाराणा प्रताप के वंशज है. उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज आने वाले समय में उनके गाथा को जीवंत रखने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे. इस अवसर पर मौजूद लोगों ने पूरे प्रदेश को एक शिक्षित और सुदृढ़ समाज देने का संकल्प लिया. इस मौके पर स्थनीय नेता ने क्षत्रियों को एकजुट होने और महिलाओं को भी इस संगठन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
विचारों को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश
नवनीत कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रिय महासभा की ओर से महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के अंदर संदेश देने के लिए हर साल दरभंगा क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप का पुण्यतिथि मनाने का काम करती है. वहीं, इस माध्यम से लोगों के बीच महाराणा प्रताप के विचारों को पहुंचाने की कोशिश की जाती है.