दरभंगा: दरभंगा के कई इलाकों में आई तेज आंधी के साथ बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी, लेकिन किसानों के लिये मुसीबत भी खड़ी कर दी. इस आंधी ने आम के फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया. पेड़ों पर लगे आम इस कारण से टूट कर गिर गये. इस नुकसान के कारण किसानों में मायूसी छा गई है.
एक तरफ लोग भीषण गर्मी से निजात पाने के लिये तरह-तरह के तरीके खोज रहे थे तो दूसरी तरफ सभी किसान अच्छी फसल से खुश नजर आ रहे थे. लेकिन अचानक से आई आंधी, तूफान और बारिश ने किसानों की खुशी को गम में बदल कर रख दिया. पहले तो रबी फसल के दौरान समय पर बारिश नहीं होने के कारण किसान परेशान थे. उसके बाद फसल तैयार होने के साथ भारी ओलावृष्टि ने किसानों को कर्ज में डुबो दिया.