बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: LNMU छात्र संघ ने डीएसडब्ल्यू का पुतला फूंका, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप - एलएमएनयू छात्र संघ का प्रदर्शन

दरभंगा में एलएमएनयू छात्र संघ ने प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने विवि के डीएसडब्ल्यू का पुतला दहन किया. साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की मांग की.

darbhanga
डीएसडब्ल्यू का पुतला फूंका

By

Published : Sep 5, 2020, 4:54 PM IST

दरभंगा:ललित नारायण मिथिला विवि के चुने हुए छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में विवि मुख्यालय में प्रतिरोध मार्च निकाला. छात्रों ने इस दौरान जमकर प्रदर्शन किया और विवि के डीएसडब्ल्यू का पुतला दहन किया.

विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
छात्रों ने विवि प्रशासन और डीएसडब्ल्यू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विवि छात्र संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार ने आरोप लगाया कि डीएसडब्ल्यू छात्र संघ को कठपुतली बना कर रखना चाहते हैं. उन्होंने छात्र संघ के पूरे कार्यकाल को बर्बाद करके रख दिया है.

कुलपति बहाली की मांग
आलोक ने कहा कि वे लोग स्नातक प्रथम खंड में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहे हैं. क्योंकि दूसरे विवि में ये शुरू हो चुकी है. उन्होंने विवि में स्थायी कुलपति की जल्द बहाली की भी मांग की है.

आंदोलन करने की चेतावनी
छात्र संघ के अध्यक्ष ने कहा कि विवि में व्यापक भ्रष्टाचार है. इसलिए उनकी मांग नहीं मानी जाती है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे और विवि के सभी कॉलेजों में तालाबंदी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details