बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: LNMU के कर्मचारियों ने कुलपति और रजिस्ट्रार समेत कई अधिकारियों को बनाया बंधक - VC hostage in darbhanga

बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ से जुड़े कर्मी विवि प्रशासन से वार्ता की मांग कर रहे थे. लेकिन विवि प्रशासन इसके लिए तैयार नहीं हुआ. जब कर्मियों को कोई और रास्ता नहीं दिखा तो उन्होंने सभी अधिकारियों को उनके कक्ष में ही बंधक बना लिया.

LNMU के कर्मचारियों ने कुलपति को बंधक बनाया

By

Published : Sep 20, 2019, 3:55 AM IST

दरभंगा: बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ से जुड़े कर्मियों ने ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह और रजिस्ट्रार कर्नल नीशीथ कुमार राय समेत कई अधिकारियों को बंधक बना लिया. कर्मी गुरुवार की सुबह से ही बकाया भुगतान समेत अपनी कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे.

आंदोलन के दौरान LNMU के कर्मचारी

कुलपति के सुरक्षा गार्डों ने दरवाजा पर मारा ताला
बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ से जुड़े कर्मी विवि प्रशासन से वार्ता करने की मांग कर रहे थे. लेकिन विवि प्रशासन इसके लिए तैयार नहीं हुआ. जब कर्मियों को कोई और रास्ता नहीं दिखा तो उन्होंने सभी अधिकारियों को उनके कक्ष में ही बंधक बना लिया. बंधक बना लेने के बाद भी कर्मी देर रात तक विवि के प्रशासनिक भवन के पास नारेबाजी करते रहे. वहीं, दूसरी तरफ स्थिति बिगड़ती देख विवि के सुरक्षा गार्डों ने भी कमरे का दरवाजा भीतर से बंद कर ताला लगा दिया.

विवि में फंसे कुलपति समेत कई अधिकारी

कुलपति से वार्ता की करना चाहते थे कर्मी
बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि उनकी 11 सूत्री मांगें हैं. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद भी विवि कर्मियों के बकाया भुगतान में आनाकानी कर रहा है. सभी कर्मचारी कुलपति से बात करना चाहते थे, लेकिन उनसे बात नहीं होने के कारण विवि के अधिकारियों को बंधक बना लिया गया है. उन्होंने बताया कि विवि के सुरक्षा गार्डों ने भी आंदोलनरत कर्मियों को ताले में बंद कर रखा है. कुलपति उनसे वार्ता करने की पहल नहीं कर रहे हैं. जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तब तक विवि में आंदोलन चलता रहेगा.

LNMU के कर्मचारियों ने कुलपति को बंधक बनाया

43 कॉलेजों के कर्मियों का बकाया है भुगतान
बता दें कि विवि के क्षेत्राधिकार में आने वाले दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के 43 अंगीभूत कॉलेजों के करीब तीन हजार कर्मचारी बकाया भुगतान के लिए पिछले कई सालों से आंदोलन कर रहे हैं. गुरुवार की सुबह इन कर्मियों ने विवि खुलते ही सभी कार्यालयों और अधिकारियों के कक्ष में तालाबंदी कर दी. सभी कर्मी देर रात तक वार्ता करने की मांग पर अड़े रहे.

कुलपति भवन गेट के पास कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details