बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत बंद : वाम दलों ने किया ट्रेनों का चक्का जाम, जारी है विरोध प्रदर्शन - bharat bandh in darbhanga

किसान संगठन के कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाए गये भारत बंद का समर्थन करते हुए वाम दलों ने ट्रेनों का चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. दरभंगा में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है.

दरभंगा में भारत बंद
दरभंगा में भारत बंद

By

Published : Dec 8, 2020, 9:31 AM IST

Updated : Dec 14, 2020, 4:31 PM IST

दरभंगा: कृषि कानूनों को लेकर आंदोलित किसानों के लिए संगठनों के बुलाए गए भारत बंद का समर्थन करते हुए वाम दल सड़क पर उतर आए. वहीं, दरभंगा में सीपीआई माले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय स्टेशन पर पहुंच विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. माले कार्यकर्ताओं ने सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस का चक्का जाम कर दिया. वहीं, दरभंगा रेलवे स्टेशन पहुंचे सीपीआई कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली-बिहार संपर्क क्रांति स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रोक कर ट्रैक विरोध प्रदर्शन किया. इसकी वजह से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी.

वहीं, आंदोनकारी प्रिंस राज का कहना था कि सरकार नए कानूनों के सहारे किसानों का हक छीनना चाहती है. तीनों किसान कानून के लागू होने से किसानों के अधिकार कृषि, उत्पादन समिति, मंडी को खत्म कर देंगे. किसान निजी कम्पनियों के हाथ की कठपुतली बनकर रह जाएंगे. इस कानून के लागू होते ही कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग से कृषि उत्पादन पर कॉरपोरेट घरानों के एकाधिकार हो जाएगा और वह अपने हिसाब से मूल्य का निर्धारण करेगा. जिसे यहां का किसान मजदूर किसी कीमत पर नहीं होने देगा.

वामदलों का प्रदर्शन

होगा चरणबद्ध आंदोलन
प्रिंस ने कहा कि इस कानून में आवश्यक वस्तु अधिनियम समाप्त कर दिया जाएगा, जिससे भंडारण एवं कालाबजारी को खुली छुट मिल जाएगी. इसके कारण वस्तुओं के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि होगी. वहीं, उन्होंने सरकार पर किसान आन्दोलन को कुचलने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की मंसूबा को किसी भी कीमत पर पूरी नहीं होने देंगे. उनका कहना था कि सरकार को आन्दोलनकारी किसानों से अविलंव वार्ता कर बिल को वापस लेने हेतु संसद सत्र बुलाना चाहिए. अगर सरकार तीनों बिल वापस नहीं लेती है, तो पूरे देश के किसान गोलबंद होकर सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.

वामदलों का प्रदर्शन

दरभंगा स्टेशन पर धरना प्रदर्शन
सीपीआई से जुड़े दरभंगा जिला किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार के किसान विरोधी इस कानून के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. अगर इसके बाद भी सरकार ने इस कानून को वापस नहीं लिया तो आगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

राजीव चौधरी ने कहा कि भारत बंद के तहत उन्होंने दरभंगा स्टेशन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि आगे पूरे दरभंगा शहर और जिले में वे चक्का जाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुकानें बंद हैं. विश्वविद्यालय और शैक्षणिक संस्थान समेत सभी कार्यालय भी बंद कराए जा रहे हैं. दरभंगा में इस बंद का व्यापक असर दिख रहा है.

केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

दरभंगा में भारत बंद की तस्वीरें

ट्रेनों का चक्का जाम
Last Updated : Dec 14, 2020, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details