दरभंगा:पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज़ ललित नारायण मिथिला विवि के करीब 400 कर्मचारी मंगलवार से हड़ताल पर चले गए हैं. इसकी वजह से विवि में कामकाज बाधित हुआ है. कर्मचारियों ने विवि मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और विवि प्रशासन व राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
दरभंगा: हड़ताल पर गए LNMU के 400 कर्मी, 3 महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज - ललित नारायण मिथिला विवि
दरभंगा के एलएनएमयू के कर्मियों ने विवि प्रशासन के खिलाफ हड़ताल का ऐलान किया है. वेतन नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने कामकाज बाधित कर दिया.
बिहार राज्य विश्वविद्यालय-महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि उन लोगों को पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. उन्होंने कहा कि ललित नारायण मिथिला विवि को भी राज्य के दूसरे विवि की तरह अपने आंतरिक स्रोत से कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करना चाहिए. बाद में जब पैसा आता है तो उस मद में एडजस्टमेंट हो सकता है.
वेतन भुगतान की मांग
आक्रोशित कर्मियों की मानें तो उनका 11 महीने का एरियर बकाया है. जिसका भुगतान विवि नहीं कर रहा है. इसके अलावा वे हर महीने की 5 तारीख तक वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तब तक वे हड़ताल पर डटे रहेंगे. बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से ललित नारायण मिथिला विवि के शिक्षकों, कर्मियों और पेंशनधारी लोगों का भुगतान अनियमित हो गया है. इससे करीब 3400 लोग प्रभावित हुए हैं. उनके सामने बड़ी मुसीबत आ गई है.