बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोरखपुर से पैदल चलकर दरभंगा पहुंचे 11 मजदूर, जांच के लिए भेजा गया DMCH - coronavirus latest update

लॉकडाउन के बावजूद बुधवार को 11 मजदूर गोरखपुर से कई दिनों तक पैदल चल कर दरभंगा पहुंचे. पुलिस ने सभी को जांच के लिए डीएमसीएच भेज दिया है.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Apr 8, 2020, 9:19 PM IST

दरभंगा: कोरोना महामारी की वजह से जारी लॉकडाउन के बावजूद प्रवासी बिहारी मजदूरों का दूसरे प्रदेशों से पैदल चल कर आने का सिलसिला जारी है. ऐसे ही 11 मजदूर यूपी के गोरखपुर से कई दिनों तक पैदल चल कर बुधवार की शाम दरभंगा पहुंचे. पुलिस ने इन मजदूरों को नगर थाना क्षेत्र में ही रोक लिया. जिसके बाद इन सभी मजदूरों को जांच के लिए डीएमसीएच ले जाया गया.

जांच के लिए भेजा गया डीएमसीएच
नगर थाना के सब इंस्पेक्टर शिव कुमार राम ने बताया कि ये मजदूर शहर से होते हुए पैदल ही जा रहे थे. पुलिस ने इन्हें रोक कर जब पूछताछ की तो पता चला कि ये पैदल चल कर गोरखपुर से आ रहे हैं. इन सभी को कोरोना वायरस की जांच के लिए डीएमसीएच ले जाया जा रहा है.

जांच के लिए जाते मजदूर

खाने-पीने की हुई समस्या
बता दें कि देशव्यापी लॉक डाउन की वजह से दूसरे प्रदेशों में मजदूरी के लिए गए लोगों के सामने खाने-पीने से लेकर रहने तक की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई थी. इसकी वजह से लाखों की संख्या में मजदूरों ने बिहार के विभिन्न जिलों के लिए पलायन शुरू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details