बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः केवटी प्रखंड का बांध टूटा, बाढ़ की चपेट में आए कई गांव - फ्लड कंट्रोल

राज्य के कई जिले बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं. वहीं, लोगों की शिकायत है कि प्रशासन की तरफ से उन्हें उचित मदद नहीं मिल रही है.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Aug 2, 2020, 8:08 PM IST

दरभंगाः बिहार के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिले में केवटी प्रखंड के करजापट्टी पंचायत स्थित बिरने गांव में बांध फिर से टूट गया. ग्रामीण, फ्लड कंट्रोल और एमएसयू के कार्यकर्ताओं ने बांध को सैकड़ों मिट्टी भरे बोरे डालकर मरम्मत करने की कोशिश की. लेकिन पानी का दबाव ज्यादा होने के कारण यह करीब 20 फीट टूट गया. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीणों के सहयोग से चल रहा मरम्मत कार्य
स्थानीय मुखिया किशोर कुमार झा ने बताया कि प्रशासन की तरफ से ज्यादा मदद नहीं मिल रही है. उनकी तरफ से मात्र 15 सौ खाली सीमेंट के बोरा अब तक उपलब्ध कराए गए हैं. ग्रामीणों के सहयोग से बांध की मरम्मत की जा रही है. वहीं, सीओ अजीत कुमार झा, बीडीओ महताब अंसारी ने बताया कि करीब 100 ग्रामीण और 50 मजदूर लगातार बांध को बांधने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि देर रात तक इसे बांध दिया जाएगा.

बाढ़ की चपेट में आए कई गांव

बढ़ जाएंगी मुश्किलें
नदी का पानी दरभंगा शहर की ओर लगातार बढ़ता जा रहा है. अगर यही हाल रहा तो शहर के हर एक गली मोहल्ले में पानी पहुंच जाएगा. जिससे लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी. बता दें कि बिहार के कई जिले तटबंध टूटने से बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ से पहले सभी विभागों के साथ बैठक कर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए थे. लेकिन लोगों की तरफ से उचित सहयोग नहीं मिलने की बात सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details