बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में कोरोना योद्धा बन अवर न्यायाधीश कर रहे जरूरतमंदों की मदद - vdarbhanga

अवर न्यायाधीश दीपक कुमार जरुरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री बांट रहे हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर गांव-गांव घूमकर प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरुक कर रहे हैं.

darbhanga
जरूरतमंद लोगों की कर रहे मदद

By

Published : Apr 21, 2020, 11:46 PM IST

दरभंगा: कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने की समस्या उत्पन्न हो रही है. हांलाकि, सरकार, सामाजिक संगठन जरुरतमंद लोगों की हरसंभव मदद कर रहे है. ताकि लोगों को राहत मिल सके. वहीं, न्यायाधीश भी मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं.

दरभंगा व्यवहार न्यायालय के जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश दीपक कुमार भी जरुरतमंद लोगो की मदद कर रहे हैं. लोगों के बीच राहत सामग्री वितरण करने के अलावा कोरोना संक्रमण से बचाव के टिप्स दे रहे हैं. अवर न्यायाधीश दीपक कुमार ने मंगलवार को सिंहवाड़ा प्रखंड के भरुल्ली पंचायत स्थित कोड़ा गांव में गरीब एवं असहाय लोगों के बीच राहत सामग्री बांटी. वहीं, लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाया.

लोगों तक पहुंचाने के लिए इकट्ठी की गई राहत सामग्री

संपन्न लोगों से मदद की अपील
दीपक कुमार ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले जरुरतमंद लोगो के बीच राशन वितरण करने के साथ जागरुकता फैला रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्थानीय मुखिया को ग्राम पंचायत में सेनेटाइजिंग के अलावा सभी दैनिक मजदूर एवं असहाय व्यक्तियों को राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. वहीं, दीपक कुमार ने समृद्ध लोगों से आपदा की घड़ी में आगे आकर जरुरतमंद लोगो की मदद करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details