बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LNMU कैंपस में इफ्तार पार्टी पर बोले जीवेश मिश्रा- 'बिहार में इफ्तार से ज्यादा रफ्तार की है जरूरत' - etv bihar

ललित नारायण मिथिला विवि के परिसर में इफ्तार पार्टी के आयोजन के बाद राजनीति शुरू है. दरभंगा पहुंचे श्रम संसाधन मंत्री ने इस बारे में कहा है कि यह गलत है. यह वोट बैंक की राजनीति है. पढ़ें रिपोर्ट..

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Apr 30, 2022, 9:53 PM IST

दरभंगाः ललित नारायण मिथिला विवि के परिसर में राजद और जदयू के नेताओं की मौजूदगी में नमाज पढ़े जाने और इफ्तार पार्टी का आयोजन किए जाने के बाद बवाल मच गया है. भाजपा लगातार इसकी आलोचना कर रही है. बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने इस पर प्रतिक्रिया (Jivesh Mishra Statement on Iftar Party at Lalit Narayan Mithila University Campus) देते हुए इसे गलत करार दिया है. उन्होंने इसे वोट बैंक की राजनीति करार दिया है.

यह भी पढ़ें- BJP कोटे से मंत्री का ज्ञान : 'लाउडस्पीकर पर चिल्लाने से नहीं मिलेंगे अल्लाह या भगवान, बनना होगा नेक इंसान'

अमन चैन का पैगाम देता है रमजानः ललित नारायण मिथिला विवि परिसर में इफ्तार पार्टी में शिरकत करने पहुंचे राजद के राष्ट्रीय महासचिव और बहादुरपुर के पूर्व विधायक भोला यादव ने कहा कि ''रमजान पाक महीना है और इसमें सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने और इफ्तार पार्टी में शामिल होने पर अमन-चैन और प्यार-मोहब्बत बढ़ता है. उन्होंने कहा कि कुछ सांप्रदायिक शक्तियां देश को गलत दिशा में ले जा रही हैं. उनसे लोगों के बच कर रहना चाहिए.''

'शैक्षणिक संस्था पढ़ने-पढ़ाने के लिए है. अगर नमाज और हनुमान चालीसा का आयोजन शैक्षणिक संस्थानों में होता है तो फिर मस्जिद और मंदिर किस लिए बनाए गए हैं. मंदिर-मस्जिद के काम वहीं होने चाहिए. किसी शैक्षणिक संस्थान या सड़क पर नहीं. यह आम जन के मौलिक अधिकार का हनन है. सरकार के काम में बाधा है. अजान को लेकर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं है लेकिन लाउडस्पीकर को लेकर है. सुप्रीम कोर्ट ने ध्वनि प्रदूषण को रोकने का कानून बनाया है. इस पर अमल होना चाहिए.'-जीवेश मिश्रा, श्रम संसाधन मंत्री

वोट बैंक की है राजनीतिः मंत्री जीवेश मिश्रा ने हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नमाज और लाउडस्पीकर पर आए बयान के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री भी एक दल के नेता हैं. अगर सीएम अपने दल के फोरम पर उसके हिसाब से बयान देते हैं तो उस पर वे कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक लगनी चाहिए. बिहार को इफ्तार से ज्यादा रफ्तार की जरूरत है. जीवेश मिश्रा ने कहा कि कुछ लोग वोट बैंक की राजनीति करने के लिए ऐसा काम करते हैं.

वीडियो आया सामनेः बता दें कि पिछले 26 अप्रैल को कुछ छात्रों की ओर से विवि परिसर में सामूहिक नमाज और दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया था. इसमें राजद और जदयू के नेता भी शामिल हुए थे. अब इसका वीडियो सामने आया है, जिसको लेकर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. इसके पहले भाजपा के नगर विधायक संजय सरावगी ने दरभंगा टावर चौक की सड़क पर अलविदा की नमाज पढ़े जाने को लेकर सवाल उठाया था और मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर उतारने की मांग की थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details