दरभंगाः ललित नारायण मिथिला विवि के परिसर में राजद और जदयू के नेताओं की मौजूदगी में नमाज पढ़े जाने और इफ्तार पार्टी का आयोजन किए जाने के बाद बवाल मच गया है. भाजपा लगातार इसकी आलोचना कर रही है. बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने इस पर प्रतिक्रिया (Jivesh Mishra Statement on Iftar Party at Lalit Narayan Mithila University Campus) देते हुए इसे गलत करार दिया है. उन्होंने इसे वोट बैंक की राजनीति करार दिया है.
यह भी पढ़ें- BJP कोटे से मंत्री का ज्ञान : 'लाउडस्पीकर पर चिल्लाने से नहीं मिलेंगे अल्लाह या भगवान, बनना होगा नेक इंसान'
अमन चैन का पैगाम देता है रमजानः ललित नारायण मिथिला विवि परिसर में इफ्तार पार्टी में शिरकत करने पहुंचे राजद के राष्ट्रीय महासचिव और बहादुरपुर के पूर्व विधायक भोला यादव ने कहा कि ''रमजान पाक महीना है और इसमें सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने और इफ्तार पार्टी में शामिल होने पर अमन-चैन और प्यार-मोहब्बत बढ़ता है. उन्होंने कहा कि कुछ सांप्रदायिक शक्तियां देश को गलत दिशा में ले जा रही हैं. उनसे लोगों के बच कर रहना चाहिए.''
'शैक्षणिक संस्था पढ़ने-पढ़ाने के लिए है. अगर नमाज और हनुमान चालीसा का आयोजन शैक्षणिक संस्थानों में होता है तो फिर मस्जिद और मंदिर किस लिए बनाए गए हैं. मंदिर-मस्जिद के काम वहीं होने चाहिए. किसी शैक्षणिक संस्थान या सड़क पर नहीं. यह आम जन के मौलिक अधिकार का हनन है. सरकार के काम में बाधा है. अजान को लेकर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं है लेकिन लाउडस्पीकर को लेकर है. सुप्रीम कोर्ट ने ध्वनि प्रदूषण को रोकने का कानून बनाया है. इस पर अमल होना चाहिए.'-जीवेश मिश्रा, श्रम संसाधन मंत्री