दरभंगा: कोरोना संकट के बीच जिले में राहत वितरण पर एनडीए के दो विधायकों के बीच ठन गई है. हायाघाट से जेडीयू विधायक अमरनाथ गामी ने बीजेपी से दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी पर सरकारी अनाज को निजी राहत सामग्री बता कर बांटने का आरोप लगाया है.
जेडीयू विधायक ने इस मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी, विभागीय सचिव, दरभंगा कमिश्नर और डीएम को पत्र लिखा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर का हवाला देते हुए कहा है कि नगर विधायक के गोदाम में सरकारी अनाज के सील किए हुए बोरे से निकाल कर खाद्य सामग्री छोटे-छोटे पैकेट में भरी जा रही है.
मामले की हो जांच
विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि नगर विधायक संजय सरावगी ने कुछ दिन पहले ही प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर डीलरों के साथ बैठक की थी. उसी के बाद उनके पास सरकारी अनाज आया है. उन्होंने कहा कि फेसबुक पर वायरल तस्वीर में साफ दिख रहा है कि सरकारी मुहर लगे सील किए हुए बोरे से अनाज निकाल कर छोटे पैकेट में भरा जा रहा है. ये अनाज नगर विधायक निजी राहत सामग्री के तौर पर बांट रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगर विधायक के गोदाम में सरकारी अनाज कैसे आया, इसकी जांच होनी चाहिए. साथ ही इसे बड़ा घोटाला बताते हुए इसमें विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत का भी आरोप लगाया है.
साजिश करने का आरोप
अमरनाथ गामी ने कहा कि अगर नगर विधायक संजय सरावगी ने ये अनाज किसी दुकान से खरीदा, है तो उन्हें दुकानदार का नाम बताना चाहिए. ताकि जांच की जा सके कि ये सरकारी अनाज किसी दुकान में कैसे आया. बता दें कि इस मामले में एक तस्वीर कुछ दिनों से फेसबुक पर वायरल हो रही है. जिसमें नगर विधायक संजय सरावगी के गोदाम में सरकारी मुहर लगे बोरों से अनाज निकाल कर पैक किया जा रहा है.
बीजेपी विधायक ने आरोपों से किया इनकार
इस मामले में नगर विधायक संजय सरावगी ने सफाई दी थी कि उन्होंने ये अनाज दुकानों से खरीदा है और कुछ सक्षम लोग उन्हें बोरों में अनाज दे जाते हैं. उन्होंने इसे सरकारी अनाज मानने से इनकार किया है. उन्होंने जदयू विधायक अमरनाथ गामी पर उनके खिलाफ साजिश करने का भी आरोप लगाया है.