दरभंगा: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) की गिरफ्तारी के खिलाफ जाप (JAP) कार्यकर्ताओं का आंदोलन जारी है. साथ ही उनकी जल्द रिहाई की मांग की जा रही है.
इसी कड़ी में जाप कार्यकर्ताओं ने बाजिदपुर स्थित दुर्गा मंदिर घाट के निकट बागमती नदी में जल सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें:औरंगाबाद: पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर JAP का विरोध प्रदर्शन
चरणबद्ध आंदोलन रहेगा जारी
पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मुन्ना खान ने कहा कि वे जाप के निडर सिपाही है. इस जल सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से बिहार की डबल इंजन की सरकार को संदेश देना चाहते हैं कि जब तक पप्पू यादव की रिहाई नहीं होती तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा.
वहीं, उन्होंने कहा कि यह समझ में नहीं आ रहा है कि डबल इंजन की सरकार ने भ्रष्टाचारियों और माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले को क्यों जेल में बंद करके रखा है.
ये भी पढ़ें:JAP कार्यकर्ताओं का अररिया में प्रदर्शन, कहा- पप्पू यादव को जल्द रिहा करे सरकार
32 साल पुराने मामले में भेजा गया जेल
मुन्ना खान ने कहा कि कोरोना काल में जो लोग एंबुलेंस छुपाकर रखे हुए थे, वे लोग आज खुलेआम घूम रहे हैं. जिसने इसके खिलाफ आवाज उठायी, उसे 32 साल पुराने मामले में कैद कर रखा गया है.
माफिया और भ्रष्टाचारियों की सरकार
मुन्ना खान ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि नीतीश सरकार जो सुशासन की सरकार की बात करते हैं, अब यह सरकार माफिया और भ्रष्टाचारियों की सरकार बनकर रह गई है. वहीं, उन्होंने कहा की सरकार की इस नीति के खिलाफ जनता के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है.