बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: JAP सेवादल गरीबों के लिए बने मसीहा, भोजन और शुद्ध पेयजल की दे रहे सुविधा - भोजन का वितरण

इन दिनों जाप के सेवा दल गरीबों के लिए मसीहा बने हुए हैं. ये दल दिन-रात एक करके गरीबों के बीच खाना और पानी मुहैया कराने में लगे हुए हैं. जिससे कोई गरीब भूखा न सो सके.

भोजन का वितरण
भोजन का वितरण

By

Published : May 19, 2021, 4:37 PM IST

दरभंगा: कोरोना काल में लोग एक दूसरे से मिलना जुलना भी पसंद नहीं कर रहे हैं. ऐसे वक्त में जाप के सेवा दल हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित चौक-चौराहों पर भूखे लोगों को खाने की समस्या से मुक्ति दिला रहे हैं. साथ ही इस मुश्किल समय में अपने समर्पण भावना को प्रदर्शित कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:पटना: CM नीतीश ने सामुदायिक किचन का लिया जायजा, लाभुकों से की बातचीत

दो वक्त का भोजन और शुद्ध पेयजल कराया जा रहा मुहैया
सेवा दल का संचालन कर रहे मुन्ना खान ने कहा कि जाप सुप्रीमो के निर्देश पर हर जिले में सेवादल के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का भोजन और शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जा रहा है. क्योंकि लॉकडाउन के समय में न कहीं कोई दुकान खुला है और ना ही कोई होटल. उन्होंने कहा कि इस वक्त खाना और पानी का क्या महत्व है, इस बात की समझ तब आती है जब सेवा दल की गाड़ी कोरोना वार्ड में इलाज करा रहे मरीजों के परिजनों के बीच पहुंचाती है. भोजन का पैकेट और पीने के पानी को प्राप्त करने के बाद उनके चेहरे खिल उठते हैं.

ये भी पढ़ें:गोपालगंज : मंत्री जनक राम ने सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण

महामारी खत्म होने तक अभियान रहेगा जारी
डॉ. अब्दुस्सलाम खान उर्फ मुन्ना खान ने कहा कि महामारी के दौर में दो वक्त के खाना को तैयार करने में जाप कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से दिन-रात लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि वे अपनी निगरानी में गुणवत्तापूर्ण भोजन तैयार कर लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. प्रत्येक दिन अलग-अलग तरह के भोजन की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि सेवादल का एक मात्र लक्ष्य है कि एक वक्त भी कोई व्यक्ति भूखा न रहे. उन्होंने कहा कि जबतक यह महामारी खत्म नहीं होती तब तक सेवा दल का यह अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details