बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: JAP ने योजनाओं में भ्रष्टाचार के खिलाफ किया प्रदर्शन, उद्घाटन वाले प्लेट पर पोती कालिख

जाप जिलाध्यक्ष मुन्ना खान ने कहा कि नीतीश सरकार का योजनाओं का उद्घाटन सिर्फ नौटंकी है. उन्होंने कहा कि जो सड़क डेढ़ साल पहले करीब 8 लाख की लागत से बन चुकी थी. उसमें दोबारा 6 लाख से ज्यादा की राशि लगा कर फिर से योजना बनी और उसका उद्घाटन कर दिया गया. इस कारण जाप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

Darbhanga
Darbhanga

By

Published : Aug 28, 2020, 10:07 PM IST

दरभंगा: चुनाव नजदीक आते ही एक तरफ सत्ता पक्ष की ओर से ताबड़तोड़ योजनाओं क उद्धाटन-शिलान्यास का दौर शुरू हो गया है. तो वहीं, दूसरी ओर विपक्षी दल भी विरोध करने के मौके नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा शुक्रवार को दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में दिखा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पक्की नाली-गली की योजनाओं का उद्घाटन किया. अभी उद्घाटन के कुछ घंटे भी नहीं बीते थे कि इस पर राजनीति शुरू हो गई. वार्ड 29 की योजना के उद्घाटन वाले शिलापट्ट पर वार्ड पार्षद के पति और जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मुन्ना खान ने कालिख पोत दी. उन्होंने योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

देखें रिपोर्ट

क्या कहते हैं जाप के जिलाध्यक्ष
जाप जिलाध्यक्ष मुन्ना खान ने कहा कि नीतीश सरकार का योजनाओं का उद्घाटन सिर्फ नौटंकी है. उन्होंने कहा कि जो सड़क डेढ़ साल पहले करीब 8 लाख की लागत से बन चुकी थी. उसमें दोबारा 6 लाख से ज्यादा की राशि लगा कर फिर से योजना बनी और उसका उद्घाटन कर दिया गया. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि शिलापट्ट में वैसे लोगों के नाम हैं. जिनका इस वार्ड के विकास से कोई लेना-देना नहीं है.

बता दें कि शुक्रवार के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से वर्चुअल मोड में दरभंगा नगर निगम के 44 वार्डों में पक्की नाली-गली योजना के तहत सड़कों, नालियों और हर घर नल का जल योजना का उद्घाटन किया था. इन योजनाओं की लागत 9 करोड़ रुपये आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details