बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हमारी सरकार बनी तो मैट्रिक और इंटर पास छात्र-छात्राओं को फ्री में देंगे स्कूटी और बाइक- पप्पू यादव - दरभंगा में पप्पू यादव की रैली

दरभंगा में पप्पू यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो, मैट्रिक और इंटर पास छात्र-छात्राओं को फ्री में स्कूटी और बाइक देंगे.

darbhanga
पप्पू यादव

By

Published : Nov 1, 2020, 7:30 PM IST

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के बरुआरा पंचायत के दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार को प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने चुनावी सभा की. उन्होंने यहां लोगों से क्षेत्रीय उमीदवार वीरेन्द्र पासवान को वोट देने की अपील की.

सरकार परिवर्तन की जरूरत
सभा को सम्बोधित करते हुए बहुजन समाज अधारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश अम्बेडकर ने प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन के किए गए कार्यों की उपलब्धियां के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आरजेडी और जदयू पार्टी के सरकार की 15 साल की शासनकाल को जनता ने आकलन कर लिया है. अबकी बार सरकार परिवर्तन की जरूरत है.

जनता की मदद
प्रकाश अम्बेडकर ने कहा कि अगर प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनी तो, बिहार राज्य को विश्व में नंबर वन राज्य में घोषित करेंगे. वहीं जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि हमने जनता के बीच हर दुख में पहुंचकर हर संभव मदद करने की कोशिश की है. अबकी बार जनता जरूर उस समय को याद करेगी.

गरीब बच्चों के लिए फ्री ट्यूशन
पप्पू यादव ने बताया कि पूरे देश में 16 करोड़ परिवारों को कोरोना काल में भी राहत पहुंचाने का काम किए थे. बिहार की जनता अगर लोकतांत्रिक गठबंधन को जीता कर सरकार बनाती है तो, गरीब बच्चों के लिए फ्री ट्यूशन की व्यवस्था और गरीब सभी बच्चे को 18 वर्ष तक छात्रवृत्ति के रूप में 4 हजार रुपये भी देने का काम करेंगे.

आंगनवाड़ी सेविका को मानदेय
पप्पू यादव ने कहा कि मैट्रिक और इंटर पास छात्र-छात्राओं को स्कूटी और बाइक फ्री में देंगे. उन्होंने बताया कि ममता, आशा, जीविका और आंगनवाड़ी सेविका दीदियों को प्रतिमाह 9 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा. चुनावी सभा में पार्टी उमीदवार वीरेंद्र पासवान, भीम आर्मी संगठन के जिला अध्यक्ष अमरजीत पासवान, मीडिया प्रभारी राहुल पासवान, दुर्गा यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details