दरभंगाः भारत में रसायन विज्ञान के शिक्षकों की संस्था एसोसिएशन ऑफ केमिस्ट्री टीचर्स की 20वीं वर्षगांठ समारोह की शुरुआत रविवार को हुई. इसकी मेजबानी ललित नारायण मिथिला विवि के एलएलएसएमएस कॉलेज का रसायन शास्त्र विभाग कर रहा है. इस अवसर पर भारत में रसायन विज्ञान की शिक्षा और शोध पर एक 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है.
इस अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में भारत समेत दुनिया भर के 17 जाने-माने रसायन शास्त्री शिरकत कर रहे हैं. इसका उद्घाटन अमेरिकन केमिकल सोसायटी की अध्यक्ष और मिशिगन यूनिवर्सिटी की प्रो. एंजिला विल्सन ने किया.
17 रसायन शास्त्रियों की होगी वेबिनार शिरकत
एमएलएसएम कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा ने बताया कि 3 दिवसीय इस वेबिनार में रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री के अध्यक्ष प्रो. टॉम वेल्टन, इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड अप्लाइड केमिस्ट्री की अध्यक्ष प्रो.जेबिया गार्सिया मार्टिनेज समेत भारत और दुनिया भर के जाने-माने 17 रसायन शास्त्री शिरकत कर रहे हैं.