बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में तूफान यास का असर, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, सड़कें सूनी, घरों में दुबके लोग - दरभंगा में बारिश

दरभंगा में चक्रवाती तूफान यास को लेकर जिलाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए सभी अधिकारी को स्थिति पर नजर बनाये रखने के साथ ही जिलावासियों से अपने अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है.

यास तूफान का असर
यास तूफान का असर

By

Published : May 27, 2021, 5:09 PM IST

दरभंगाःचक्रवाती तूफान यास(Cyclone Yaas) का दरभंगा में असर दिख रहा है. तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घरों में दुबके हुए हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा है.

जिला प्रशासन ने यास तूफान से निपटने के लिए अधिकारियों को सतर्क कर दिया है. डीएम की तरफ से जिले के सभी एसडीओ और सीओ को अलर्ट किया गया है. इसके अलावा अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन और दूसरी इमरजेंसी इंतजाम करने को कहा गया है. डीएम ने जिले में एक कंट्रोल रूम का गठन किया है जिसमें 24 घंटे अधिकारियों-कर्मियों की तैनाती की गई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः'यास' चक्रवात का असर : नालंदा में इस तरह गिरा ताड़ का पेड़

वहीं एक स्थानीय सर्वानंद झा ने कहा कि धीरे-धीरे तूफान का असर बढ़ता जा रहा है. तेज हवा चल रही है और बारिश शुरू हो गई है. तूफान की वजह से वे अब घर में ही रहेंगे. स्थिति सुधरने के बाद ही निकलेंगे. उन्होंने लोगों से भी इस तूफान के समय सावधानी बरतने को कहा.

सड़कों पर सन्नाटा

भारी बारिश होने की है संभावना
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के लगभग सभी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं, मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि राज्य में 27 और 28 मई को पटना, गया, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया और किशनगंज जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details