बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा : IGNOU ने की डिस्टेंस मोड में ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की शुरुआत

इग्नू ने डिस्टेंस मोड में 6 महीने की अवधि वाले तीन अलग-अलग पाठ्यक्रम सर्टिफिकेट इन टूरिज्म स्टडीज, अरबी और रूसी भाषा में सर्टिफिकेट के ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की शुरुआत की है. इसमें छात्रों को हर सुविधा नामांकन, पढ़ाई, परीक्षा और रिजल्ट ऑनलाइन दी जाएगी.

IGNOU
IGNOU

By

Published : Jan 7, 2020, 10:39 PM IST

दरभंगा: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि 'इग्नू' ने इस साल से डिस्टेंस मोड में ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की शुरुआत की है. विवि ने 6 महीने की अवधि वाले तीन अलग-अलग पाठ्यक्रम सर्टिफिकेट इन टूरिज्म स्टडीज, अरबी भाषा में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम और रूसी भाषा में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम की शुरुआत की है. इनमें नामांकन के लिए शैक्षणिक योग्यता प्लस टू है. इसके अलावा इसी साल से इग्नू ने पत्रकारिता और जनसंचार में दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए है. वहीं, इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आखिरी तारीख 20 जनवरी 2020 तक है.

डिस्टेंस मोड में ऑनलाइन की शुरुआत

डिस्टेंस ऑनलाइन कोर्सेज की हुई शुरुआत
इग्नू दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक डॉ. शंभू शरण सिंह ने बताया कि सूचना तकनीक के तेजी से हो रहे प्रसार को देखते हुए इग्नू ने इस साल से ऑनलाइन कोर्सेज की शुरुआत की है. इसमें छात्रों को नामांकन, पढ़ाई, परीक्षा और रिजल्ट की सुविधा ऑनलाइन दी जाएगी. उन्होंने बताया कि पत्रकारिता और जनसंचार में दो साल के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की भी इस साल से शुरुआत हुई है. इग्नू दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र के आरके कॉलेज, मधुबनी और बीआरए बिहार विवि में शुरुआत की गई है. साथ ही ये कोर्स अंग्रेजी भाषा में कराया जा रहा है.

डिस्टेंस मोड में ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की शुरुआत

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है मान्यता प्राप्त
बता दें कि इग्नू के दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र से बिहार के 10 जिले जुड़े है. इसकी स्थापना साल 2007 में पटना क्षेत्रीय केंद्र से अलग कर हुई थी. इग्नू छात्रों के लिए डिस्टेंस मोड में कई पारंपरिक और व्यावसायिक पाठ्यक्रम चलाता है. ये पाठ्यक्रम राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details