बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में कोरोना के 6 नए मरीज की पहचान, DM ने की लोगों से लॉकडाउन पालन करने की अपील - identification of 6 new corona patients in darbhanga

प्रवासी मजदूरों के आगमन के बाद जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. इन मरीजों का इलाज डीएमसीएच के आइसोलेशसन वॉर्ड में चल रहा है. वहीं, जिलाधिकारी ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : May 20, 2020, 5:02 PM IST

Updated : May 21, 2020, 10:56 PM IST

दरभंगा:जिले में 6 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं. इससे लोगों में भय का माहौल बन गया है. वहीं, जिला प्रशासन की काफी परेशान है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्य 16 से बढ़कर 22 हो गई है.

बताया जा रहा है कि इन सभी 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों से 3 बहादुरपुर प्रखंड, एक कुशेश्वरस्थान, एक अलीनगर और एक बेनीपुर के रहने वाले हैं. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस दरभंगा पहुंचे थे.

डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में हो रहा इलाज
कोरोना मरीजों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि दरभंगा जिले में अब तक 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें से 5 इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. लेकिन इस समय 17 एक्टिव केस है. वहीं, उन्होंने कहा कि बुधवार को जो 6 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, ये सभी दूर से राज्य से वापस आने पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी पॉजिटिव मरीजों को डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
इसके अलावे जिलाधिकारी ने जिलेवासियों को कोरोना के प्रति सतर्क करते हुए कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों की जांच कर रही है. इसीलिए घबराने की जरूरत नहीं है.

Last Updated : May 21, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details