दरभंगा: गांव में अवैध संबंध के आरोप पर महिला (Woman Accused of Illicit Relationship) का सिर मूंडकर उसके मुंह पर कालिख और चूना पोतकर पूरे गांव में घुमाने के मामले ने यू-टर्न ले लिया है. अब पीड़ित महिला खुद अपने पति को बचाने के लिए आगे आ गई है. जबकि दरभंगा पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर ही उसके पति को गिरफ्तार किया था. बता दें कि कुशेश्वरस्थान थाने की पुलिस (Kusheshwarsthan Police Station Darbhanga) ने वायरल वीडियो की जांच में रणवीर सदा के द्वारा अमानवीय बर्ताव करने पर ये कार्रवाई की थी. पुलिस ने आरोपी पति को जेल भी भेज दिया. पुलिस के अनुसार गांव के कुछ अन्य लोग भी इस मामले में आरोपी हैं. पुलिस ने सभी को आइडेंटीफाई कर लिया है. लेकिन पीड़ित की पत्नी ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उससे गलती से आवेदन पर हस्ताक्षर ले लिए गए थे. वो अपने पति के ऊपर कोई केस नहीं चाहती है.
ये भी पढ़ें- Video: अवैध संबंध का आरोप लगाकर पत्नी पर ढाया जुर्म, पहले सिर मुंडाया, फिर कालिख पोतकर पूरा गांव घुमाया
इधर दरभंगा के प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक को पूरा प्रकरण संदिग्ध लग रहा है. उनका कहना है कि पुलिस की कार्रवाई महिला के आवेदन से शुरू हुई थी. पीड़ित महिला के आवेदन पर ही उसके पति को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. आरोपी पति ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया था. अब पत्नी ही उसे निर्दोष बता रही है. पूरा मामला किसी दबाव में किया गया हो सकता है, ऐसी SSP अशोक कुमार प्रसाद ने आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि इस मामले की भी जांच की जा रही है.