बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: झाड़ी में छिपाकर रखी सैकड़ों लीटर शराब बरामद, हंटर डॉग ने दिलाई सफलता - खोजी कुत्ते की मदद से छापेमारी

पुलिस को आते देख देसी शराब का निर्माण कर रहे कारोबारी मौके से फरार हो गए. वहीं, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की ओर से छापेमारी की गई.

hunter dog helped CIAT to recover liquor in darbhanga
खोजी कुत्ते की मदद से छापेमारी

By

Published : Nov 28, 2019, 12:59 PM IST

दरभंगा:दरभंगा पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के भुस्कॉल गांव में शराब की सघन छापेमारी की है. जिसमें सीआईएटी फोर्स एक खोजी कुत्ते की मदद से खेतों और झाड़ियों में छुपाकर रखे गए देसी शराब के गैलन को बरामद किया है. पुलिस ने एक वीडियो जारी किया गया है. जिसमें वह शराब कारोबारी के खिलाफ अभियान चलाते दिख रही है.

खोजी कुत्ते की मदद से छापेमारी में सफलता
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पास एक हंटर डॉग है. जिसे वे लोग खोजी कुत्ता भी कहते है. इसकी ट्रेनिंग हैदराबाद में हुई है. ऐसे में पुलिस लगातार शराब की छापेमारी में उसका इस्तेमाल कर रही है. वहीं, खोजी कुत्ता की मदद से भुस्कॉल गांव में खेत से करीब 100 लीटर देसी शराब बरामद हुई है. जिसमें खोजी कुत्ते की मदद से छापेमारी में काफी सफलता मिली है. एसपी ने बताया कि हंटर डॉग ऐसी-ऐसी जगहों से शराब को खोज निकलता है, जिसे आम आदमी कभी नहीं खोज सकता है.

हंटर डॉग ने शराब कारोबारी के खिलाफ चलाई गई मुहिम में दिलाई सफलता

शराब बनाने के उपकरण भी हुए बरामद
बता दें कि पुलिस को आते देख
देसीशराब का निर्माण कर रहे कारोबारी मौके से फरार हो गए. दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह छापेमारी की है. जिसमें सीआईएटी की टीम ने खेतो मेंदेसीशराब के अलावा शराब बनाने के उपकरण, गैस, चूल्हा, महुआ, यूरिया और गुड़ बरामद किए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details