दरभंगा: 30 जनवरी को किसान आंदोलन के समर्थन में महागठबंधन के आह्वान पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा. मानव श्रृंखला में लोगों को शामिल करने को लेकर गुरुवार को दरभंगा में भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा ने प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मानव शृंखला भाग लेने की अपील
प्रचार गाड़ी पंडासराय स्थित माले कार्यालय से निकलकर जिले के विभिन्न इलाकों में जाएगी और नुक्कड़ सभा के माध्यम से केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून के खिलाफ लोगों अवगत कराते हुए 30 जनवरी को मानव शृंखला में भाग लेने की भी अपील करेगी.