बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में 30 जनवरी को मानव श्रृंखला, भाकपा माले नेताओं ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी - CPI (ML) will create human chain

किसानों के समर्थन में महागठबंधन ने 30 जनवरी को मानव श्रृंखला की घोषणा की है. लिहाजा महागठबंधन में शामिल पार्टियां राज्य की जनता से जुड़ने की अपील कर रही है.

Darbhanga
किसान आंदोलन के समर्थन में बनाईगी मानव श्रृंखला

By

Published : Jan 28, 2021, 7:55 PM IST

दरभंगा: 30 जनवरी को किसान आंदोलन के समर्थन में महागठबंधन के आह्वान पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा. मानव श्रृंखला में लोगों को शामिल करने को लेकर गुरुवार को दरभंगा में भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा ने प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मानव शृंखला भाग लेने की अपील
प्रचार गाड़ी पंडासराय स्थित माले कार्यालय से निकलकर जिले के विभिन्न इलाकों में जाएगी और नुक्कड़ सभा के माध्यम से केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून के खिलाफ लोगों अवगत कराते हुए 30 जनवरी को मानव शृंखला में भाग लेने की भी अपील करेगी.

'केंद्र सरकार कॉरपोरेट के हाथों में कृषि क्षेत्रों को सौंप कर किसानों को देश के अंदर ही पूजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है'.-आरके सहनी, भाकपा माले नेता

यह भी पढ़े:'किसान आंदोलन' की तर्ज पर बिहार में चीनी मिल की खराब हालत को लेकर शुरू होगा आंदोलन

किसानों को गुलाम बनाना चाहती है सरकार
भाकपा माले नेता ने कहा कि जबतक सरकार किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने, विद्युत संशोधन बिल 2020 को रद्द करने, उत्पादन का न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details