दरभंगा:कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधान सचिव दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव और परिवहन विभाग के प्रधान सचिव संजय अग्रवाल ने ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. इसमें 20 जिले के डीएम ऑनलाइन जुड़े. जिसमें दरभंगा के डीएम भी शामिल थे. वहीं, बैठक में उच्च अधिकारियो ने कहा कि मुंबई से ट्रेन और फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जाए.
RT-PCR जांच का प्रमाण पत्र नहीं, तो एंटीजन टेस्ट करवाने का दिया निर्देश
ऑनलाइन बैठक में प्रधान सचिव, परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सुझाव दिया गया कि वैसे 20 जिले में जहां महाराष्ट्र से फ्लाइट या ट्रेनें आती हैं. वहां रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा पर मुंबई से आने वाले वैसे यात्रियों, जिनके पास आरटी-पीसीआर जांच का प्रमाण पत्र है तो उसे छोड़कर शेष यात्रियों का एंटीजन टेस्ट कराया जाए. जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, उन्हें आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराय जाए. उन्हें होम आइसोलेशन सेंटर में रखने का इंतजाम किया जाए.