बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: कोरोना को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक, महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की होगी जांच - Corona meeting in Darbhanga

बिहार में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. जिसको लेकर अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक की गई. जिसमें 20 जिले डीएम ऑनलाइन जुड़े. बैठक के बाद उच्चाधिकारियों ने कहा कि मुंबई से ट्रेन और फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जाएगी.

बैठक
बैठक

By

Published : Apr 7, 2021, 9:04 PM IST

दरभंगा:कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधान सचिव दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव और परिवहन विभाग के प्रधान सचिव संजय अग्रवाल ने ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. इसमें 20 जिले के डीएम ऑनलाइन जुड़े. जिसमें दरभंगा के डीएम भी शामिल थे. वहीं, बैठक में उच्च अधिकारियो ने कहा कि मुंबई से ट्रेन और फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जाए.

कोरोना को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक

RT-PCR जांच का प्रमाण पत्र नहीं, तो एंटीजन टेस्ट करवाने का दिया निर्देश
ऑनलाइन बैठक में प्रधान सचिव, परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सुझाव दिया गया कि वैसे 20 जिले में जहां महाराष्ट्र से फ्लाइट या ट्रेनें आती हैं. वहां रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा पर मुंबई से आने वाले वैसे यात्रियों, जिनके पास आरटी-पीसीआर जांच का प्रमाण पत्र है तो उसे छोड़कर शेष यात्रियों का एंटीजन टेस्ट कराया जाए. जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, उन्हें आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराय जाए. उन्हें होम आइसोलेशन सेंटर में रखने का इंतजाम किया जाए.

पढ़ें:'संवेदनशील समाज के निर्माण में संस्कृत साहित्य की भूमिका' विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

होम आइसोलेशन या आइसोलेशन में रखने का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने सुझाव को मानते हुए सभी संबंधित जिलाधिकारी को अपने-अपने जिले में महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेन और गया, पटना और दरभंगा हवाई अड्डाें पर मुंबई से आने वाली फ्लाइटों के वैसे पैसेंजर, जिनके पास RT-PCR जांच रिपोर्ट नहीं है, उनकी जांच की जाए. जांच में कोरोना पॉजिटिव आने पर होम आइसोलेशन और आइसोलेशन सेंटर में रखने का निर्देश दिया.

वहीं, स्टेशन पर एंटीजन टेस्ट के लिए पुलिस व्यवस्था के साथ-साथ व्यापक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. बैठक में जिला स्तर पर एक आइसोलेशन सेंटर और प्रखंड स्तर पर भी एक आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details