दरभंगा: बिहार में कोरोना का कहर जारी है. इसी को देखते हुए को चिकित्सीय सलाह की व्यवस्था के लिए जिला स्तर पर 10 हेल्पलाइन की स्थापना की गई. इस हेल्पलाइन के माध्यम से लोग कोविड केयर सेन्टर, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर, कोविड अस्पतालों में इलाज और बेड से संबंधित जानकारी ले सकते हैं.
दरभंगा: कोरोना से संबंधित जानकारी के लिए 10 हेल्पलाइन की स्थापना, जानें नंबर - darbhanga latest news
स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,646 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 71,794 हो गया है.
जिला प्रशासन ने किया टॉल फ्री नंबर जारी
वहीं, आर.टी.पी.सी.आर, ट्रू-नेट और रैपिड एंटीजन टेस्ट की जानकारी, कोविड अस्पताल/हेल्थ सेन्टर में भर्त्ती हेतु एम्बुलेंस की व्यवस्था, होम क्वारंटाइन की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से 1800-345-6610 टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है.
बिहार में कोरोना वायरस
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,646 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 71,794 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 397 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं