दरभंगा:स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक की. बैठक में उन्होंने जिलावार सभी डीएम से उनके जिले में कोविड-19 के लिए इलाज की व्यवस्था, आरटी-पीसीआर, ट्रू नेट और एंटीजन टेस्ट के लिए सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था, बेडों की संख्या और ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता के संबंध में बिंदुवार जानकारी प्राप्त की.
जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश
प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी डीएम को अपने-अपने जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए बनाये गए सभी कोविड हेल्थ सेंटर पर बेड की संख्या बढ़ाने और जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने कोविड-19 मरीजों की ऑनलाइन जांच प्रतिवेदन का रियल टाईम डाटा एंट्री करने का निर्देश दिया.