दरभंगा:बिहार के दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University Darbhanga) हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. एलएनएमयू (LNMU) का फिर एक नया कारनामा सामने आया है. जहां एक स्टूडेंट के एडमिट कार्ड पर बिहार के गवर्नर का फोटो लगाया गया है. राज्यपाल फागू चौहान का फोटो लगा हुआ एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-'नोट्स देने के लिए लड़कियों को रूम में बुलाता है LNMU का प्रोफेसर, रात में WhatsApp पर करता है कॉल'
एडमिट कार्ड में लगी है राज्यपाल की तस्वीर:आगामी 12 सितंबर से होनेवाली बीए पार्ट- 3 की परीक्षा में एडमिट कार्ड पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान का फोटो लगा है और नाम भी लिखा है. ऐसे में सोशल मीडिया में लोग कमेंट कर रहे है कि राज्यपाल बेगूसराय के कॉपरेटिव कॉलेज में परीक्षा देने के लिए आएंगे. राज्यपाल का फोटो लगा एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है.
तस्वीर के नीचे अंकित है राज्यपाल का नाम: एडमिट कार्ड में छात्र की फोटो की जगह बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की तस्वीर लगा दी गयी है. यह एडमिट कार्ड बीते गुरुवार को जारी किया गया था. जिसमें रविश कुमार सानू जो कि बीडी कॉलेज बेगूसराय का छात्र है, उसके एडमिट कार्ड में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की तस्वीर लगी है. जब इस बात की खबर छात्रों को हुई तब विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया. मामला अब तूल पकड़ने लगा है.
ये भी पढ़ें-LNMU में रिजल्ट में देरी होने से नाराज छात्रों ने किया हंगामा, सुरक्षा गार्डों के साथ हुई झड़प