दरभंगाः बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के राज्यव्यापी आह्वान पर समाहरणालय स्थित धरना स्थल से प्रतिवाद मार्च निकाला गया. यह धरना स्थल से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए, जिला मुख्यालय पहुंचा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जबरन सेवा निवृति आदेश और चार कोड श्रम कानूनों की प्रतियों को जलाते हुए, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
शोषण के शिकार होंगे कर्मचारी
गोपगुट के जिला सह संयोजक डॉ संतोष कुमार यादव ने कहा कि जबरन सेवा निवृति करने का आदेश न्यायोचित नहीं है. सरकार के इस निर्णय से तानाशाही बढ़ेगी और कर्मचारी शोषण के शिकार होंगे. वही उन्होंने मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों को 50 साल के बाद चुनाव नहीं लड़ने या किसी पद पर बने रहने के अधिकार से वंचित करने की मांग की.