दरभंगाः बिहार में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर की जीत तय है. गोपाल जी ठाकुर ने बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था. वो अपने प्रतिद्वंदी अबदुल बारी सिद्दिकी से लगभग 2 लाख मतों से आगे हैं.
दरभंगा से BJP के गोपाल जी ठाकुर की जीत तय - अब्दुलबारी सिद्दीकी
अबदुल बारी सिद्दिकी जो राजद के उम्मीदवार हैं. उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा.
एनडीए खैंमे में जश्न
गोपाल जी ठाकुर को मिल रही बढ़त से एनडीए खैमे में जश्न का माहौल है. इनके प्रतिद्वंदी अबदुल बारी सिद्दिकी को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ेगा. अबदुल बारी सिद्दिकी यहां से राजद के उम्मीदवार हैं.
इससे पहले भाजपा के कीर्ति झा थे सांसद
मालूम हो कि वर्तमान में दरभंगा से कीर्ति झा आजाद यहां से सांसद हैं. लेकिन इस बार के चुनाव में उनका पत्ता कट गया था. भाजपा ने कीर्ति आजाद को निष्कासित किया था और वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे, लेकिन ऐन मौके पर अब्दुलबारी सिद्दीकी ने उनकी सीट कट कर दी और वह महागठबंधन के उम्मीदवार बन गए.