दरभंगा:दिल्ली में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मैंने लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर संसद भवन में मिथिला और मैथिली के धरोहर कवि कोकिल महाकवि बाबा विद्यापति की प्रतिमा स्थापित करने की मंत्री से मांग की है.
सांसद ने कहा "महाकवि विद्यापति का जन्म मिथिला क्षेत्र के मधुबनी जिला के बिस्फी में 1352 ई. में हुआ था. साक्षात देवों के देव भगवान महादेव ने 'उगना' के रूप में प्रकट होकर विद्यापति की सेवा की थी. विद्यापति साहित्य, संस्कृत, संगीत, ज्योतिष, दर्शन, नीति शास्त्र आदि के प्रकांड विद्वान थे."