बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के जलजमाव पर फिर बोले गिरिराज- गलतफहमी में न रहे बिहार सरकार, गलती तो हुई है

गिरिराज सिंह ने जलजमाव पर नीतीश सरकार को फिर से घेरा है. प्राकृतिक आपदा से इनकार करते हुए कहा यह चूक है. आपदा 1975-76 में आई थी. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सार्वजनिक किया जाए. आखिर राजधानी पटना में ऐसा क्यों हुआ.

By

Published : Oct 3, 2019, 10:25 PM IST

गिरिराज सिंह

दरभंगाः राजधानी पटना में जलजमाव को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर हैं. दरभंगा में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने एक बार फिर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है, जिसके सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी हैं. कोई गलतफहमी में न रहे कि यहां जदयू या बीजेपी की सरकार है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में संयुक्त सरकार है. इसलिए जिम्मेदारी भी संयुक्त है. केंद्रीय मंत्री ने अनुरोध करते हुए कहा कि जिम्मेदारी को समझें. वहीं, पटना में जलजमाव को लेकर फिर से नीतीश सरकार को घेरा है. दरभंगा परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा उन्होंने कहा कि अगर पटना शहर में गंगा का पानी घुसता तो प्राकृतिक आपदा मानते, जैसा कि 1975-76 के काल में हुआ था, लेकिन इस बार बारिश का पानी है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पाग पहनाता पार्टी कार्यकर्ता

गिरिराज ने फिर दोहराया, 'हुई चूक'
केंद्रीय मंत्री ने फिर से दोहराते हुए कहा कि पटना में जलजमाव में प्रशासनिक चूक हुई है. इसके कारण पटना की लाखों जनता को कष्ट हुआ. सीएम नीतीश कुमार से आग्रह करते हुए कहा कि इसके लिए दोषी लोगों को सार्वजनिक किया जाए, आखिर राजधानी पटना में ऐसा क्यों हुआ?

मीडिया को संबोधित करते गिरिराज सिंह

'भूल करने पर खामियाजा भूगतेगा पाकिस्तान'
वहीं, गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान को भी आतंकवाद के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी गरीबी के लिए लड़ना चाहिए. लेकिन दुर्भाग्य है कि वो आतंकवाद पैदा कर रहा और पनाह दे रहा है. पाकिस्तान को चेतावनी भरे लहजे में उन्होंने कहा कि अगर कोई भूल की तो उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details