दरभंगाः राजधानी पटना में जलजमाव को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर हैं. दरभंगा में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने एक बार फिर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है, जिसके सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी हैं. कोई गलतफहमी में न रहे कि यहां जदयू या बीजेपी की सरकार है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में संयुक्त सरकार है. इसलिए जिम्मेदारी भी संयुक्त है. केंद्रीय मंत्री ने अनुरोध करते हुए कहा कि जिम्मेदारी को समझें. वहीं, पटना में जलजमाव को लेकर फिर से नीतीश सरकार को घेरा है. दरभंगा परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा उन्होंने कहा कि अगर पटना शहर में गंगा का पानी घुसता तो प्राकृतिक आपदा मानते, जैसा कि 1975-76 के काल में हुआ था, लेकिन इस बार बारिश का पानी है.