बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: RJD नेता की DMCH में इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप - RJD District Upadhyay Jamal Athar Romi dies

सिंघवारा प्रखंड के पूर्व जिला परिषद सदस्य की डीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने डीएमसीएच के स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं, जिलाधिकारी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए 3 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.

Former Zilla Parishad member died during treatment at DMCH
Former Zilla Parishad member died during treatment at DMCH

By

Published : Jul 20, 2020, 10:33 PM IST

दरभंगा:जिले में सिंहवाड़ा प्रखंड के पूर्व जिला परिषद सदस्य सह आरजेडी जिला उपाध्यक्ष जमाल अतहर रूमी की मौत डीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग कर हंगामा करने लगे. लापरवाही से मौत की शिकायत के बाद डीएम ने 4 सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जांच करने का निर्देश दिया.

मृतक मोहम्मद रूमी के परिजनों ने बताया कि फेफड़े की बीमारी उनको पहले से थी. सांस लेने में दिक्कत होने के कारण 2 दिन पहले डीएमसीएच के आईसीयू में एडमिट किया गया.

डीएम ने दिए जांच के आदेश

वहीं, रविवार की रात उन्हें आईसीयू में रखा गया. ड्यूटी पर तैनात नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने परिजनों को आईसीयू से बाहर जाकर वेटिंग रूम में बैठने को कहा. जिसके बाद थोड़ी देर में रूमी के चिल्लाने की आवाज सुनाई थी. हम सब वहां दौड़कर गए तो देखा कि उनके मुंह पर लगा ऑक्सीजन का मास्क हटा हुआ था. वो बहुत जोर जोर से सांस लेने की कोशिश रहे थे. थोड़ी ही देर में उनकी मौत हो गई.

परिजनों ने डीएमसीए के स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर पर लगाया आरोप

3 दिन के अंदर रिपोर्ट जमा करने के निर्देश
इस घटना के बाद जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने गहरी संवेदना प्रकट की और मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी बिंदुओं पर जांच कर 3 दिन के अंदर रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि घटना से संबंधित अन्य प्रशासनिक कार्रवाई भी की जा रही.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details