बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: बाढ़ पीड़ितों ने विधायक का किया घेराव, राहत राशि के बंटवारे में पक्षपात का लगाया आरोप - darbhanga flood victims protest news

बाढ़ पीड़ित गंगा राउत ने कहा कि वार्ड- 8, 9 और 23 में हर बार बाढ़ आती है. इस साल भी बाढ़ आयी थी. जिसमें उनके घर डूब गये जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

विधायक संजय सरावगी का घेराव करते ग्रामीण

By

Published : Aug 30, 2019, 3:11 PM IST

दरभंगा: जिले के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 8, 9 और 23 के बाढ़ पीड़ितों ने विधायक संजय सरावगी के आवास पर पहुंचकर उनका घेराव किया. सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे आक्रोशित लोगों ने उनसे बाढ़ राहत राशि नहीं मिलने की शिकायत की. इसके साथ ही उन्होंने विधायक पर उनकी अनदेखी करने का भी आरोप लगाया.

हंगामा करते बाढ़ पीड़ित

राहत राशि खाते में आने का इंतजार कर रहे ग्रामीण
हंगामा बढ़ता देख नगर थाने की पुलिस विधायक की सुरक्षा में पहुंची और लोगों को हटाने का प्रयास किया. लेकिन लोग नहीं माने. जिसके बाद विधायक ने लोगों को राहत राशि दिलवाने का वादा किया. तब जाकर लोग शांत हुए. बाढ़ पीड़ित गंगा राउत ने कहा कि वार्ड- 8, 9 और 23 में हर बार बाढ़ आती है. इस साल भी बाढ़ आयी थी. जिसमें उनके घर डूब गये जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि वे लोग राहत राशि 6 हजार रुपये खाते में आने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन राशि नहीं मिली.

दरभंगा में बाढ़ पीड़ितों ने किया हंगामा

नये सिरे से बनायी जायेगी सूची
उनका आरोप है कि नगर निगम के कर्मियों ने गलत ढंग से सर्वे किया है. जिसकी वजह से अधिकतर लोग राहत पाने से वंचित रह गये हैं. इसी के विरोध में तीनों वार्ड के बाढ़ प्रभावित लोगों ने विधायक का घेराव किया है. वहीं विधायक संजय सरावगी ने राहत राशि नहीं मिलने का ठीकरा नगर निगम के सिर पर फोड़ दिया है. उन्होंने कहा है कि नगर निगम ने बाढ़ पीड़ितों की सूची बनायी थी. लेकिन कई बाढ़ पीड़ितों के नाम सूची में नहीं हैं, इसलिए उन्हें राहत राशि नहीं मिली है. संजय सरावगी ने कहा कि उन्होंने नगर आयुक्त से बात की है, और नये सिरे से सूची बनायी जायेगी. जिनका नाम छूट गया है, जांच के बाद उन्हें भी राहत राशि दी जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details