दरभंगाःनेपाल में तेज बारिश के कारण कमला और कोसी नदी में आए उफान ने कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. एक सप्ताह से लोग बाढ़ का दंश झेल रहे हैं और स्थानीय प्रशासन सिर्फ बैठक ही कर रहा है. कमला-कोसी के पश्चिमी तटबंध और पूर्वी तटबंध के गर्भ में बसे इटहर पंचायत के चौकिया, बिसुनिया, लक्ष्मीनिया, पोखर मुसहरी समेत कई गांवों के लोगों को अब तक किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली है.
दो दर्जन से ज्यादा गांव प्रभावित
दरअसल कुशेश्वरस्थान के पूर्वी प्रखंड क्षेत्र के इटहर पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीनिया और चौकिया गांव के सैकड़ों लोग अपने गांव में ही कैद होकर रह गए हैं. पूर्वी प्रखंड में बाढ़ से लगभग दो दर्जन से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं. लेकिन, एक ही स्थान मध्य विद्यालय बर्निया पर पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है. यहां बाढ़ पीड़ित निजी स्तर से नाव किराए पर लेकर अपना दैनिक काम कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए लोगों ने कहा कि हमें सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं मिल रही है.