दरभंगा: रामनवमी को लेकर पुलिस के जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला. यह फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से निकलकर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों से होता हुआ पूरे शहर में घूमा. जहां पुलिस ने लोगों से शांति पूर्वक त्यौहार मनाने का संदेश दिया.
दरभंगा में रामनवमी को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च - 2019 election
पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाने के लिए जिले में रामनवमी के दौरान डीजे बजाने के लिए मना किया है.
एसएसपी बाबूराम ने मीडिया से बात करते हुए लोगों से सौहार्द पूर्ण ढंग से रामनवमी मनाने की अपील की. एसएसपी ने कहा कि बेहतर विधि व्यवस्था बनाने के लिए इस दिशा में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर त्वरित कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था कायम हो इसके लिए जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला. उन्होंने आम लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की.
पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाने के लिए जिले में रामनवमी के दौरान डीजे बजाने के लिए मना किया है. साथ ही लोगों से अश्लिल गानें से बचने के लिए कहा गया है. पुलिस ने शांति काम करने के लिए जगह-जगह पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई है.