दरभंगा:बिहार के दरभंगा में अपराध की घटना (Crime In Darbhanga) लगातार बढ़ रही है. अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. ताजा मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र के छिपलिया चौक स्थित अंकित शू हाउस का है. जहां बैखौफ अपराधी ने लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए दो राउंड फायरिंग किया. जिसमें जूता चप्पल व्यवसाई के पुत्र बाल-बाल बच गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Firing In Chapra: नकाबपोश अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली, बोला-सुपारी मिली है
"एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी आया और बोला की गल्ला में जितना पैसा है लाओ. नहीं देने पर हमसे जबरदस्ती चाबी छीनकर पैसा निकाला लिया. पैसा लेकर जब भागने लगा तो हमने शोर मचाया. जिस पर उसने हमपर गोली चलाया. जिसमें हम बाल-बाल गए. अपराधी फायरिंग करते हुए दोनार की ओर भाग निकले."- प्रहलाद कुमार, पीड़ित
दिनदहाड़े दो राउंड फायरिंग: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व जूता चप्पल व्यवसाई के पुत्र अंकित और उसके मित्र ऋतिक शर्मा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद समाज के लोगों के द्वारा मामला को शांत कर दिया. लेकिन गुरुवार की दोपहर एक मोटरसाइकिल पर ऋतिक शर्मा, शाहिद खान और अजय साहनी शू हाउस पर पहुंचा. उस वक्त दुकान पर दुकानदार हुकुमदेव यादव का छोटा बेटा प्रहलाद था. जिस पर तीनों बदमाशों ने नशे की हालत में गोली चलाकर फरार हो गया.
"घटना को अंजाम देने वाले लोग आपस मे मित्र थे. दो दिन पहले आपस में किसी प्रकार का विवाद हुआ था. ऋतिक शर्मा की ओर से दो फायरिंग की गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. फरार अपराधी की गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है."- सागर कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक