बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga AIIMS को लेकर धरनास्थल पर सुंदरकांड पाठ, सांसद बोले- 'भगवान नीतीश और तेजस्वी को दें सद्बुद्धि' - सांसद गोपाल जी ठाकुर

दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बिहार सरकार के खिलाफ आमरण अनशन जारी है. मंगलवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ की गई. जिसमें पांच सौ से ज्यादा बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा एम्स को लेकर सुंदरकांड पाठ
दरभंगा एम्स को लेकर सुंदरकांड पाठ

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 3, 2023, 10:53 PM IST

दरभंगा एम्स को लेकर सुंदरकांड पाठ

दरभंगा:दरभंगा एम्सको लटकाने भटकाने का आरोप लगाते हुए दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बिहार सरकार के खिलाफ अनशन जारी है. अनशन के दूसरे दिन सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा और सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया. सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सदबुद्धि के लिए सुंदरकांड किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Watch Video: दरभंगा AIIMS के लिए बीजेपी के अनशन में 'टूटा' मंच, सभी प्रदर्शनकारी झटके से नीचे गिरे

"5 सौ से ऊपर भाजपा के नेताओं कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिनियों ने सुन्दरकाण्ड के पाठ में भाग लिया. कल यानि बुधवार को भाजपा केंद्रीय व राज्य की टीम दरभंगा पहुंच रही."-गोपालजी ठाकुर, भाजपा सांसद, दरभंगा

दरभंगा एम्स को लेकर सुंदरकांड पाठ: सांसद ने सीएम नीतीश कुमार को बिहार के लिए असुर बताते हुए कहा कि जिस तरह से रामराज की स्थापना में भगवान राम को असुर और राक्षसों ने बाधा उत्पन्न किया था. उसी तरह पीएम मोदी ने बिहार के 8 करोड़ लोगों के जनकल्याण के लिए दरभंगा में एम्स की सभी व्यवस्था की, लेकिन बिहार सरकार राक्षस के रूप में मिथिला और बिहार में रामराज की स्थापना में बाधा बन रहे हैं. आज उसी बाधा की समाप्ति के लिए भगवान राम और बजरंगबली की आराधना की गयी है.

कल केंद्रीय व राज्य की टीम पहुंचेगी दरभंगा: वहीं सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया के निर्देश पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री पूरी टीम के साथ दरभंगा पहुंच रहे हैं. जिसमे केंद्रीय पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी बघेल, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता बुधवार को अनशन स्थल पर पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें: Thakur Vs Brahmin Dispute: 'मनोज झा-आनंद मोहन एक ही थाली के चट्टे-बट्टे.. जातीय विद्वेश फैलाना मकसद'- बचौल

ये भी पढ़ें:Darbhanga News: 'घर-घर से ईंट लाएंगे, दरभंगा एम्स बनाएंगे'.. मिथिला स्टूडेंट यूनियन का अनशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details