दरभंगा:किसानों के लिए खेती वैसे भी घाटे का सौदा मानी जाती है. ऊपर से लॉकडाउन ने उनकी मुसीबत और बढ़ा दी है. हालांकि सरकार ने गेहूं कटनी के लिए किसानों को छूट दे दी है, लेकिन कोरोना के खतरे के डर से मजदूर अपने घरों से निकलना नहीं चाह रहे हैं. जिसका सीधा असर गेहूं की कटनी पर साफ देखने को मिल रहा है.
आलम यह है कि खेतों में गेहूं की फसल पक कर काटने लायक हो चुके हैं और सरकार ने भी कटनी के लिए छूट दे दी है. लेकिन, कोरोना वायरस के खौफ से मजदूर काम करने से कतरा रहे हैं. वहीं, किसानों का कहना है कि फसल की कटाई के लिए रीपर मशीन ही उपलब्ध है, लेकिन रीपर में जो धागा उपयोग होता है, लॉकडाउन की वजह से एजेंसी वाले उसकी उपलब्धता की कमी बताकर 1600 के बदले 3000 रुपया वसूल रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हो फसल कटाई