बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: किसान सलाहकारों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की चेतावनी - जिला सचिव दुर्गा शंकर झा

दरभंगा में बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ की ओर से किसान सलाहकारों ने समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो यह आंदोलन जारी रहेगा.

Farmers demonstrated
किसानों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 29, 2020, 1:25 PM IST

दरभंगा: बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के बैनर तले जिले के 262 किसान सलाहकारों ने अपने दो सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी समाहरणालय स्थित धरनास्थल से निकलकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहे से होते हुए समाहरणालय पहुंचे. इस दौरान कृषि सलाहकार अपनी मांगों के समर्थन में आवाज को बुलंद कर रहे थे.

किसानों की मांग
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 16 अगस्त से काला बिल्ला लगाकर विभाग की ओर से नियुक्ति से संबंधित संकल्प में दायित्वों को छोड़कर अतिरिक्त सौपे गए, अन्य कार्यो का बहिष्कार करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. किसान सलाहकारों की मांग है कि एपीपी आधारित कार्य हेतु किसान सलाहकार को तकनीकी कर्मी मानते हुए सचिव कृषि विभाग बिहार की ओर से पत्र निर्गत किया जाए. इसके साथ ही किसान सलाहकारों के हितों की सुरक्षा के लिए विभाग स्तरीय गठित त्रि सदस्यी कमिटी की ओर से की गई अनुशंसा को लागू किया जाए.

मांगे पूरी नहीं होने पर जारी रहेगा आंदोलन
बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के जिला सचिव दुर्गा शंकर झा ने कहा कि पिछले 10 सालों से कृषि विभाग की सारी योजनाओं को किसान सलाहकार कड़ी मेहनत कर उत्पादन बढ़ा रहे हैं. साथ ही कृषि रोड मैप के दिशा निर्देश में फसल उत्पादन बढ़ाने में और कृषि कार्य कर प्रसार जैसे योजनाओं को इमानदारी से धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं. इसके बावजूद राज्य सरकार की ओर से हमें दूसरे दर्जे का नागरिक समझकर जीने लायक मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी सेवा को स्थाई नहीं किया जाता तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details