बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'साइकिल गर्ल' की हत्या की खबर अफवाह, बोली ज्योति- वायरल करने वालों को मिले सजा - jyoti murder case

सोशल मीडिया पर साइकिल गर्ल ज्योति की हत्या की अफवाह उड़ाई जा रही है. यही नहीं, ज्योति पासवान के साथ दुष्कर्म की बात करते हुए उसकी तस्वीर वायरल की जा रही है.

दरभंगा से विजय कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
दरभंगा से विजय कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

By

Published : Jul 5, 2020, 3:41 PM IST

दरभंगा:सोशल मीडिया पर दरभंगा की बहादुर बेटी ज्योति के मर्डर की खबर तेजी से वायरल की जा रही है. लगभग हर प्लेटफॉर्म पर ज्योति को लेकर सरकार पर आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है. ईटीवी भारत लगातार ऐसी खबरों का खंडन कर रहा है. वहीं, ज्योति के गांव पहुंचे ईटीवी संवाददाता विजय कुमार श्रीवास्तव ने ज्योति से बात की.

ज्योति ने बताया कि मुझे जीजा ने बताया कि कोई ज्योति कुमारी की मौत हुई है. उसको लेकर मेरे लिए अफवाह फैलाई गई है कि साइकिल गर्ल ज्योति की हत्या कर दी गई. ये बिल्कुल गलत बात है. ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए. उन्हें सजा मिलने चाहिए, जो ये गलत अफवाह फैला रहे हैं. मैं वो ज्योति नहीं हूं.

दरभंगा से विजय कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

आप लोगों का धन्यवाद- ज्योति के पिता
ईटीवी भारत से बात करते हुए ज्योति के पिता ने कहा कि मुझे थोड़ी परेशानी हुई. लेकिन उस बेटी के परिजनों का क्या, जिसने अपनी बेटी खोई है. मैं आप लोगों का धन्यवाद करता हूं कि आप इस सच्चाई को दिखा रहे हैं. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

माता-पिता के साथ ज्योति
  • ज्योति, उसकी मां फूलो देवी और पिता मोहन पासवान ने बारी-बारी से अपनी प्रतिक्रिया दी.

ज्योति की मां फूलो देवी ने भी अपनी बेटी की हत्या को लेकर फैलाई गई अफवाह पर गुस्सा व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. फूलो देवी ने जिस ज्योति की हत्या हुई है, उसको लेकर दुख भी प्रकट किया.

गुरुग्राम से दरभंगा साइकिल से पहुंची थी ज्योति

कौन है वो ज्योति जिससे 'साइकिल गर्ल' को जोड़ा गया
बीते एक जुलाई को दरभंगा के पतोर ओपी क्षेत्र में एक बच्ची ज्योति की मौत करंट लगने से हो गई थी. ये मौत तब हुई जब बच्ची एक बागीचे में आम चुनने गई थी. बागीचे के मालिक एक रिटायर्ड फौजी ने आमों की रक्षा के लिए करंट लगे तार से उसे घेर दिया था. इन्हीं तारों की चपेट में आकर बच्ची की मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है.

अपने पिता के साथ ज्योति

दूसरी ओर बच्ची की मौत के बाद उसके शव को खेत से बरामद किया गया. अफवाहों का बाजार वहीं से शुरू हुआ. ऐसी अफवाह उड़ने लगी कि ज्योति के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया फिर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. बहरहाल, पुलिस पूरे मामले पर कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details