बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी से चुनाव लड़ेंगे अली अशरफ फातमी, RJD से दिया इस्तीफा - खुलासा

राजद के सभी पदों से पूर्व सांसद मो.अली अशरफ फातमी ने इस्तीफा दे दिया है.

पूर्व सांसद मो.अली अशरफ फातमी

By

Published : Apr 17, 2019, 4:55 PM IST

दरभंगा: पूर्व सांसद मो.अली अशरफ फातमी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि तेज प्रताप यादव लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं, लेकिन आज तक उनसे एक स्पष्टीकरण तक नहीं मांगा गया है.

वहीं दूसरी तरफ जब उन्होंने अपने अधिकार की बात की तो उन्हें छह साल के लिये पार्टी से निलंबित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि राजद में परिवारवाद पूरी तरह से हावी है.

फातमी राजद के प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्ती

प्राथमिक सदस्यता से भी दिया इस्तीफा

दरभंगा से चार बार सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री मो.अली अशरफ फातमी ने कहा कि वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहे हैं. इसके पहले उन्होंने राजद के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि वे गुरुवार को मधुबनी से नामांकन करेंगे और टाउन हॉल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.

नहीं किया पर्टी का नाम का खुलासा
हालांकि फातमी ने यह खुलासा नहीं किया है कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. उनके करीबी सूत्रों के अनुसार वे बसपा से चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं फातमी ने कहा कि वे नामांकन के समय ही पार्टी के नाम का खुलासा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details