दरभंगा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश में अब 3 मई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. पुलिस लगातार सड़कों पर गश्ती करती नजर आ रही है. वहीं, पुलिस अब ड्रोन से भी निगरानी रखेगी.
शहर में अब पुलिस ने भीड़भाड़ वाली जगहों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे की भी सहायता लेनी शुरू कर दी है. इस क्रम में शहर के लहेरियासराय स्थित लोहिया चौक पर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के नेतृत्व में जहां सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं ड्रोन से निगरानी का परीक्षण भी किया गया. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.
दरभंगा में अब ड्रोन करेगा निगरानी, छतों और गलियों पर भी होगी पैनी नजर - darbhanga news
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि मुख्य सड़कों पर पुलिस की गश्ती लगातार जारी है. लेकिन कुछ ऐसी गलियां हैं, जहां पुलिस बल की गश्ती नहीं हो पाती है. अब वहां ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएंगी.
छतों पर भी रखी जाएंगी नजर
वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि मुख्य सड़कों पर पुलिस की गश्ती लगातार जारी है. लेकिन कुछ ऐसी गलियां हैं, जहां पुलिस बल की गश्ती नहीं हो पाती है. अब वहां ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएंगी. यदि लॉकडाउन का उल्लंघन करता कोई दिखता है, तो निश्चित रूप से कारवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सूचना मिलती रहती है कि कुछ लोग घरों के छतों पर जुटे रहते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हैं. ऐसे लोग भी ड्रोन कैमरे से पकड़ में आ जाएंगे, तो उन पर कारवाई की जाएगी.