दरभंगाः उत्तर बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डीएमसीएच में चमकी बुखार के लिए हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. यह अलर्ट पड़ोसी जिले मुजफ्फरपुर में महामारी की तरह फैले बच्चों के जानलेवा चमकी बुखार को देखते हुए जारी किया गया है. इस बीमारी की मोतिहारी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों में फैलाव की वजह से दरभंगा में इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है.
डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. राज रंजन प्रसाद ने बताया कि शिशु रोग विभाग और एनआईसीयू के चिकित्सकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. उन्हें बीमारी की तुरंत पहचान कर बिना देर किये इलाज शुरू करने को कहा गया है. अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में दवाओं और अन्य जरूरी उपकरणों का इंतजाम कर लिया गया है. हालांकि अभी तक दरभंगा में किसी भी बच्चे के इस बीमारी से पीड़ित होने की खबर नहीं मिली है.