दरभंगा: जिले में डीएम ने सभी पणन अधिकारियों को पूर्वीकता प्राप्त पीएचएच और अंत्योदय योजना के सभी पात्र लाभार्थियों का आधार संख्या संग्रह कर आधार सीडिंग कराने का निर्देश दिया है. ताकि कोई भी लाभार्थी सरकार की योजना का लाभ पाने से वंचित नहीं रह जाए. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार का सीडिंग अनिवार्य है. साथ ही कहा कि जिला में अभी लगभग 8,19,000 राशन कार्ड धारी है. जिसमें 92 हजार अंत्योदय योजना से आच्छादित कार्डधारियों आधार सीडिंग हो गया है. पीएचएच परिवारों में से लगभग 08 प्रतिशत कार्डधारियों का आधार सीडिंग किया जाना बाकी है.
राशन कार्डधारकों का आधार जल्द कलेक्ट करें: DM
डीएम डॉ. त्यागराजन ने सभी प्रखंडों में एमओ को निर्देश दिया है कि छूटे हुए कार्डधारियों का आधार संग्रह करने का कार्य सभी प्रखण्डों में अभियान चलाकर किया जा रहा है. जो लाभार्थी अपने गांव में नहीं रहते हैं या मृत हो गए है.
कर्त्तव्य निर्वह्न में शिथिलता पर होगी कार्रवाई
डीएम ने सभी प्रखंडों में एमओ को निर्देश दिया है कि छूटे हुए कार्डधारियों का आधार संग्रह करने का कार्य सभी प्रखण्डों में अभियान चलाकर किया जा रहा है. जो लाभार्थी अपने गांव में नहीं रहते हैं या मृत हो गए है. उसका प्रतिवेदन तैयार कर उन्हें जिला कार्यालय में भेजने को कहा गया है. ताकि डाटाबेस से डिलीट करने की कार्रवाई की जा सकें. समीक्षा में बहेड़ी, जाले, बहादुरपुर, बिरौल, नगर निगम, घनश्यामपुर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, तारडीह, मनीगाछी, केवटी आदि अंचलों में आधार सीडिंग का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया है. इन प्रखंडों के एमओ को प्रगति में अतिशीघ्र सुधार लाने का निर्देश दिया है.
जीविका दीदी सर्वेक्षण कर करेंगी आधार कलेक्ट
डीएम डॉ. त्यागराजन ने सभी अनुमण्डल अधिकारियों को सभी पात्र लाभार्थियों के आधार सीडिंग कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया. छूटे हुए परिवारों के आधार सीडिंग के कार्य में जीविका समूह को भी लगाया गया है. जीविका समूह की दीदी भी अपने स्तर से गांव और टोले में सर्वेक्षण करेगी और पात्र लाथार्थियों का आधार कलेक्ट करेगी. यह सर्वेक्षण का कार्य 20 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा. 22 अप्रैल तक आरटीपीएस काउण्टर से मिलान की जाएगी. डीपीएम जीविका को सभी गांवों में सभी घरों में ठीक तरह से सर्वे कराने का निर्देश दिया गया है.