दरभंगा: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और चिकित्सीय परामर्श, जांच की सुविधाओं की जानकारी के लिए सिविल सर्जन कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. जिसका बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने औचक निरीक्षण किया.
दरभंगा: DM ने किया कोरोना कंट्रोल रूम का अचौक निरीक्षण, कर्मियों की संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए कंट्रोल रूम का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त चिकित्सकों और कर्मियों को कंट्रोल रूम के कुशल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों और कर्मियों को कंट्रोल रूम के कुशल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने स्वयं होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों से फोन कर बातचीत की. इस दौरान डीएम ने मरीजों से सुविधा के बारे में जानकारी ली.
कर्मियों की संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश
वहीं, जिलाधिकारी ने होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की प्रतिदिन की स्थिति जानकर, उन्हें आवश्यक सहायता पहुंचाने के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मदद भेजने का भी निर्देश दिया. साथ ही जिला कंट्रोल रूम के नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार को इस संबंध में प्रतिदिन एक दैनिक प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया. उन्होंने इस कार्य को महत्वपूर्ण बताते हुए कंट्रोल रूम में कर्मियों की संख्या बढ़ाने का निर्देश डी.पी.एम./डी.एच.एम को दिया.