बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DM ने DMCH में ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण, शुक्रवार तक किसी भी हाल में चालू करने का आदेश - जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और अतिशीघ्र चालू करने का निर्देश दिया.

निरीक्षण
निरीक्षण

By

Published : May 6, 2021, 9:10 PM IST

दरभंगाः जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने गुरुवार को पदाधिकारियों और डॉक्टरों के साथ डीएमसीएच मेंऑक्सीजनप्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी हाल में ऑक्सीजन प्लांट 7 मई को चालू हो जाना चाहिए. प्लांट चालू होने से वेंटिलेटर युक्त बेड को लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी.

रात तक चालू करने का निर्देश
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने अभियंताओं से वार्ता कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया. साथ ही इसे हर हाल में आज रात तक चालू करने का निर्देश दिया. ताकि 7 मई के 11:00 बजे पूर्वाह्न में नए आईसीयू का ड्राई रन किया जा सके.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति
बीएमसीआईएसएल के अभियंता डीएमसीएच के नए आईसीयू के सभी 25 वेंटिलेटरर युक्त बेड को सीधे पाइपलाइन से जोड़कर निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था करने में जुटे हैं. इससे वेंटिलेटर युक्त सभी 25 बेड को लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति डीएमसीएच के ही ऑक्सीजन प्लांट से होती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details