बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः DM ने राष्ट्रीय व्यापार मेला का किया उद्घाटन, लगाए गए हैं 9 राज्यों के स्टॉल

डॉ त्यागराजन ने कहा कि इस तरह के मेले से लघु और कुटीर उद्योग को बढ़ावा मिलता है. साथ ही लोगों का हुनर भी बढ़ता है. आम लोगों को भी बाजार का विकल्प मिलता है.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Dec 25, 2019, 1:41 PM IST

दरभंगाः जिले के मेडिकल ग्राउंड में रेशम बुनकर खादी ग्राम उद्योग संघ भागलपुर की ओर से राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने दीप प्रज्जवलित कर इसका उद्घाटन किया.

मेले में उपस्थित अतिथि

डीएम ने मेले का किया निरीक्षण
इस मौके पर डॉ त्यागराजन ने कहा कि इस तरह के मेले से लघु और कुटीर उद्योग को बढ़ावा मिलता है, साथ ही उनका हुनर भी बढ़ता है. आम लोगों को भी बाजार का विकल्प मिलता है. वहीं, उन्होंने कहा कि खादी ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने की जरूरत है, क्योंकि इससे बहुत सारे लोगों की आजीविका जुड़ी होती है. उद्घाटन के बाद डीएम ने मेले में लगे हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, फर्नीचर और अन्य स्टॉलों का निरीक्षण किया.

शॉल खरीदते जिलाधिकारी

मेले से लघु और कुटीर उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
मेला प्रभारी शबीर अहमद ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व बाजार में खादी दिखना बंद हो गया था. लेकिन अब इसका उपयोग युवा, महिला और पुरुष सभी कर रहे हैं, जिसकी वजह से बाजार बढ़ रहा है. यह हमारे पुराने और शुद्ध पारंपरिक पहनावे हैं. इसका बाजार बढ़ाने में सबको आगे आना चाहिए.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेःयीशु के जन्म पर मुस्कुराया पटना, हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा त्योहार

मेले में 9 राज्यों के लगाए गए स्टॉल
मेला प्रभारी ने कहा कि पिछले 3 सालों से हम दरभंगा में मेला लगा रहे है. लेकिन इस बार मेले के लिए खास तैयारी की गई है. इस बार मेले में मसाजर सोफा, सहारनपुर की फर्नीचर, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की बिक्री, सह प्रदर्शनी में हथकरघा, रेशम बुनकर, खादी, कुटीर उद्योग, हस्तशिल्प से जुड़े 9 राज्यों के स्टाल लगाए गए हैं. वहीं, 7 जनवरी तक चलने वाले इस मेले के भाग्यशाली ग्राहकों को अंतिम दिन एंट्री टिकट पर लकी ड्रॉ के जरिए बाइक, फ्रीज, एलईडी टीवी, मिक्सर ग्राइंडर, हीटर आदि पुरस्कार में दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details